तीसरे कार्यकाल में शानदार काम से शुरुआत की नरेंद्र मोदी सरकार नें : दीपक गाबा

0
16
तीसरे कार्यकाल में शानदार काम से शुरुआत की नरेंद्र मोदी सरकार नें : दीपक गाबा
तीसरे कार्यकाल में शानदार काम से शुरुआत की नरेंद्र मोदी सरकार नें : दीपक गाबा

तीसरे कार्यकाल में शानदार काम से शुरुआत की नरेंद्र मोदी सरकार नें : दीपक गाबा
* पहली बैठक में ही लिया संकल्प

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाते ही एक्शन में आई एन.डी.ए.सरकार , ऐसा कहना है शाहदरा जिला भाजपा के महासचिव दीपक गाबा का । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल नवनिर्वाचित मंत्रियों के साथ पहली कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया कि पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को मकान निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी, जिस पर बात करते हुए दीपक गाबा ने कहा की भाजपा के तीसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने पहली ही बॉल पर छक्का लगा दिया है। दीपक गाबा ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण के लिए दी गई सरकारी सहायता की मंजूरी भाजपा और नरेंद्र मोदी की निरंतरता को दर्शाता है।

दीपक गाबा ने कहा की शायद इसलिए देश की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा और नरेंद्र मोदी को चुना है क्योंकि देश की जनता यह बात जानती है की भाजपा और नरेंद्र मोदी बातें नहीं कार्य करते है और भाजपा व नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की इस से बढ़िया और क्या शुरुआत होगी की भाजपा और नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे,कार्यकाल की शुरुआत देश की जनता को और एक आम इंसान का जो सबसे बड़ा सपना होता है अपना खुद का घर होना उस सपने को साकार करने की तरफ पहला कदम लेकर की है। दीपक गाबा ने कहा की यह तो बस शुरुआत है अभी तो अगले पांच वर्ष देश के विकास के लिए और देश की जनता की तरक्की के लिए भाजपा और नरेंद्र मोदी और भी अन्य एक से बढ़कर एक फैसले लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here