दिल्ली में जल संकट के लिए केवल दिल्ली की सरकार जिम्मेदार : राजकुमार बल्लन

0
33
दिल्ली में जल संकट के लिए केवल दिल्ली की सरकार जिम्मेदार : राजकुमार बल्लन
दिल्ली में जल संकट के लिए केवल दिल्ली की सरकार जिम्मेदार : राजकुमार बल्लन

दिल्ली में जल संकट के लिए केवल दिल्ली की सरकार जिम्मेदार : राजकुमार बल्लन

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,दिल्ली में पानी की किल्लत की समस्या से जूझ रही दिल्ली की जनता की दर्दनाक तस्वीर लोकतंत्र की हत्या की तरफ इशारा करती है, जी हां ऐसा कहना है भाजपा दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा के प्रभारी राजकुमार बल्लन का। वीर अर्जुन से दिल्ली में कई दिनों से चल रही पानी की किल्लत की समस्या पर बात करते हुए राजकुमार बल्लन ने कहा की पानी की किल्लत की समस्या की वजह से जो हालत दिल्ली की जनता की हो रही है वह साफ साफ इस देश के लोकतंत्र की हत्या की तरफ इशारा करती है। राजकुमार बल्लन ने आगे कहा की मतदान के दिन जनता अपने घरों से निकलती है, राजनीतिक पार्टियों के जो उम्मीदवार एक महीने से लगातार अपना चुनाव प्रचार करके जनता से वोट मांगने जाते है उन्में से किसी एक उम्मीदवार को अपना मत दे कर जीत दिलाती है सिर्फ एक उम्मीद से की जिस सरकार को और जिस उम्मीदवार को उन्होंने मत देकर जीत दिलाई है वह सरकार, वह उम्मीदवार उनकी बेहतरी के लिए, उनकी तरक्की के लिए कार्य करेगा और उनकी समस्या को दूर करने का कार्य करेगा लेकिन मौजूदा समय में जो कुछ भी दिल्ली में हो रहा है, दिल्ली सरकार और उसके नेताओं की नाकामी की वजह से जो पानी की किल्लत की समस्या दिल्ली वालों को भुगतनी पड़ रही है वो साफ साफ लोकतंत्र की हत्या है।

राजकुमार बल्लन ने आगे कहा की बिना किसी राजनीतिक झुकाव के मैं सिर्फ एक सवाल दिल्ली सरकार से पूछना चाहता हूं की दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता पर क्यों बिठाया था? परेशानियां झेलने के लिए। मेरे सिर्फ इस एक सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी और सच्चाई से दे आम आदमी पार्टी और उसके नेता तो यकीनन उन्हें खुद से घृणा होनी शुरू हो जाएगी उस तकलीफ के लिए जो उन्होंने दी है दिल्ली की जनता को। राजकुमार बल्लन ने आगे कहा की मुझे शर्म आती है यह बात कहते हुए की मैं जिस राज्य में रहता हूं उस राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है और उस राज्य में आम आदमी पार्टी जैसी लालची और निकम्मी सरकार शासन करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here