अपने विधायकों के साथ मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री शिंदे, स्पीकर पद के लिए चुनाव कल

0
104

महाराष्ट्र में सियासी भूचाल खत्म हो चूका है। अब सरकार गठन को लेकर तैयारिया तेज हो गई हैं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शिंदे मंत्रीमंडल में शामिल होने के लिए राज ठाकरे की मनसे को भी प्रस्ताव मिला है। दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी की तरफ से स्पीकर चुनाव के लिए राजन साल्वी, जबकि भाजाप की तरफ से राहुल नार्वेकर के नाम की चर्चा है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने विधायकों के साथ गोवा रिसॉर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि चार्टर्ड विमान ने शाम 7:10 बजे उड़ान भरी थी। मुंबई में हाल के दिनों में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन विधायकों के तीन जुलाई से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में भाग लेने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here