भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे रिशेड्यूल टेस्ट के दूसरे दिन भी टीम इंडिया ने गजब का खेल दिखाया और मैच पर अपनी पकड़ बनाई। पहले ही दिन 98 रन पर टीम इंडिया ने 5 विकेट खो दिए थे। तब पंत और जडेजा ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया। पहले दिन भारत ने 338 रन बनाए थे। दूसरे दिन जडेजा ने अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा और भारत का स्कोर 400 के पास पहुंचाने में मदद की। अंत में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे दिन स्टुअर्ड ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर डाला। 84वें ओवर में उन्होंने कुल 35 रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान उनकी खूब धुनाई की। इस तरह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की शतकीय पारी और कप्तान जसप्रीत बुमराह की आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया की पहली पारी में 10 विकेट पर 416 पराण बनाए।
बुमराह ने बल्ले से कमाल तो किया ही लेकिन वो यही नहीं रुके भारतीय कप्तान ने इसके बाद बारिश से प्रभावित एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जो रूट (31) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई और मेजबानों को बैकफुट पर ला दिया। फिर सिराज ने जैक लीच को आउट कर आधी मेजबान टीम को पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 84 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो 12 और बेन स्टोक्स बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।