राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने वाहनों पर बैन, विरोध में उतरे किसान, बोले- कृषि वाहनों को मिले छूट

0
107
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने वाहनों पर बैन, विरोध में उतरे किसान, बोले- कृषि वाहनों को मिले छूट
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने वाहनों पर बैन, विरोध में उतरे किसान, बोले- कृषि वाहनों को मिले छूट

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने वाहनों पर बैन, विरोध में उतरे किसान, बोले- कृषि वाहनों को मिले छूट

करनाल जिले के सैकड़ों किसानों ने एक अप्रैल से एनसीआर में ट्रैक्टर सहित 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर प्रस्तावित प्रतिबंध के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को संबोधित करते हुए करनाल के एसडीएम गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपा,

कृषि वाहनों को इस नियम से बाहर करने की मांग की गई है

जिसमें कृषि वाहनों को इस नियम से बाहर करने की मांग की गई है। एक स्थानीय किसान नेता सुरेंद्र सिंह धूमन ने कहा कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध से राज्य के लोगों में बेचैनी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकतर किसान नया ट्रैक्टर भी नहीं खरीद पा रहे हैं और उनमें से कई तो 30 साल पुराने भी हैं। उन्होंने धमकी दी कि वे प्रतिबंध की अवहेलना करेंगे और अधिकारियों को सफल नहीं होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here