हम किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं  लेकिन मनोज तिवारी हमारे हैं: बागेश्वर धाम सरकार

0
111
हम किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं  लेकिन मनोज तिवारी हमारे हैं: बागेश्वर धाम सरकार
हम किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं  लेकिन मनोज तिवारी हमारे हैं: बागेश्वर धाम सरकार

हम किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं  लेकिन मनोज तिवारी हमारे हैं: बागेश्वर धाम सरकार

  * संतों का आशीर्वाद लेने के लिए विराट सम्मेलन में पहुंचे तिवारी 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ )   उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी स्थित डीडीए डिस्ट्रिक्ट पार्क में एक विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का आयोजन छठी मैया फाउंडेशन की ओर से किया गया जिसमें बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उपस्थित संतो और हजारों सनातनियों को संबोधित किया इस अवसर पर विख्यात संत सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में स्थानीय सनातन धर्म के अनुयाई मौजूद रहे इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी  पत्नी सुरभि तिवारी के साथ  संतों का आशीर्वाद लेने के लिए विराट सम्मेलन में पहुंचे।

उपस्थित संत जन एवं धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिंदगी धुंध से जीने वालों की सार्थक नहीं होती है ढंग से जीने वालों की सार्थक होती है उन्होंने कहा कि कौन जीता है कैसे और कैसे चलती है किसी की दिनचर्या हमें उसे और ध्यान नहीं देना है हमें निश्चिंत होकर स्वाभिमान के साथ जीना है जो संतों की संगत में आता है सत्संग में जाता है संतों की कृपा भी इस पर होती है दिल्ली में राम में वातावरण यह बताने के लिए काफी है जय बजरंगबली का नारा देकर बजरंगियों की गली-गली चली सांसद मनोज तिवारी को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं हूं लेकिन मनोज तिवारी हमारे हैं उन्होंने उपस्थित जन समूह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम सबको देश के कल्याण के काम करने चाहिए।

आजकल देश को संभालने के लिए एक चुनाव हो रहा है लेकिन चिंता की बात है कीबोर्ड प्रतिशत बहुत गिर रहा है इसलिए हम सबको वोट जरूर करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान करना चाहिएविराट संत सम्मेलन में मौजूद हजारों की संख्या में सनातनी एवं संत समाज के गुरुजनों को नतमस्तक होकर सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन सत्य है और सर्व  विदित है कि हमेशा सत्य की ही जीत होती है या यूं कहें कि जब भी धर्म और धर्म का युद्ध हुआ तो जीत सत्य के प्रतीक धर्म की ही हुई है सनातन की संस्कृति सबसे पुरानी है हर काल में इस पर आतताइयों का प्रहार हुआ है लेकिन सनातन समाज के लोगों ने हमेशा एकजुट होकर हर परिस्थिति का मुकाबला किया और संस्कृति की रक्षा की उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए समर्थ गुरु रामदास ने सत्ता का मार्गदर्शन किया और हिंदू संस्कृति की प्रभु सत्ता की रक्षा की वर्तमान में देश का शासन संतों का मार्गदर्शन और सनातन धर्म के मानने वालों में जागृति पैदा करने का बागेश्वर धाम सरकार के गुरु जी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का अभियान इस सब के समावेश से जो जागृति पैदा हुई सनातन एक बार फिर सर्वोच्च शिखर पर है अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण इसका साक्षात विश्व दर्शन है

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भी सनातन के बढ़ते उत्कर्ष पर कई कई सनातन विरोधी एवं अधर्मी शक्तियां निरंतर प्रहार कर रही हैं सत्ता के चलते लोग सनातन को गाली देने की प्रतिस्पर्धा में एक दूसरे को पीछे छोड़ रहे हैं कई लोग तो सनातन की अस्तित्व पर ही सवाल उठते हैं तो कई लोग सनातनी संस्कृति के नायक और करोड़ों सनातनियों के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं तो कई लोग सनातन को मिटाने की सौगंध खा रहे हैं उन्होंने कहा कि गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने भी अभियान चलाया है की जो सनातन के खिलाफ उंगली उठेगी उसके खिलाफ करोड़ सनातनियों की आवाज उठेगी जिसका जीवन्त उदाहरण नंद नगरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में सनातनियों का विहंगम संगम है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here