तेलंगाना के नलगोंडा में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, दो पायलटों की मौत

0
108
तेलंगाना के नलगोंडा में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, दो पायलटों की मौत
तेलंगाना के नलगोंडा में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, दो पायलटों की मौत

तेलंगाना के नलगोंडा में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, दो पायलटों की मौत

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में आज दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, ज‍िसमें ट्रेनी पायलट समेत दो पायलटों की मौत हो गई है. दुर्घटना कृष्णा नदी पर नागार्जुनसागर बांध के करीब पेद्दावुरा ब्लॉक के तुंगतुर्थी गांव में हुई. जोरदार धमाका सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. इस समय पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है. माना जा रहा है कि क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था.

विमान हैदराबाद की एक निजी विमानन अकादमी का था

विमान हैदराबाद की एक निजी विमानन अकादमी का था. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है. इसमें दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर से काफी धुआं निकल रहा था. वीडियो में कुछ ग्रामीणों को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में से पायलटों को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. यह हेल‍िकॉप्‍टर फ्लाईटेक एविएशन का सेसना 152 मॉडल टू-सीटर था।

पायलट के निजी विमान से नियंत्रण खो देने के बाद यह हादसा हुआ था

इससे पहले, 2019 में तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक विमान दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान प्रकाश विशाल और अमनप्रीत कौर के रूप में हुई थी। विमान हैदराबाद से 100 किमी दूर बंतावरम गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों का कहना है कि तेज रफ्तार हवाओं के कारण ट्रेनी पायलट के निजी विमान से नियंत्रण खो देने के बाद यह हादसा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here