सिसोदिया के पास है BJP के ऑफर की ऑडियो रिकॉर्डिंग, कहा- समय आने पर करेंगे जारी

0
101

आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोपों और बयानबाजी का दौर सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब रिकॉर्डिंग की बात सामने आई है। आम आदमी पार्टी सूत्रों का दावा है कि मनीष सिसोदिया के पास बीजेपी नेता से बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग है। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेता से बातचीत को रिकॉर्ड किया था। जरूरत पड़ने पर वह रिकॉर्डिंग जारी कर सकते हैं। साथ ही सिसोदिया का दावा है कि उन्हें फोन करने वालों ने ये भी कहा कि ऐसा करने पर उनके खिलाफ जारी ईडी और सीबीआई की रेड भी रुक जाएंगी। वहीं अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि मनीष सिसोदिया के पास बीजेपी से हुई इस बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग है। साथ ही सूत्रों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर सिसोदिया ये कॉल रिकॉर्डिंग्स जारी कर सकते हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस सवाल का सीधा जवाब देने से परहेज किया कि सिसोदिया कैसे भाजपा के ‘प्रस्ताव’ को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहे, जब सीबीआई ने उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। संजय सिंह ने कहा, ‘‘(क्या) फोन ही एकमात्र माध्यम है? भाजपा नेताओं को यह नहीं पता कि वे इस तरह के काम के लिए किस-किस माध्यम का उपयोग करते हैं? भाजपा ऐसे कार्यों के लिए फोन, संदेशवाहक, बैठकों जैसे हर तरह के हथकंडे, उपकरण और साधन का उपयोग करती है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here