उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद देश में हर तरफ से इसको लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस घटना को लेकर भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. भाजपा सांसद ने कहा है कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. इस हत्या के लिए उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया. नैतिकता का हवाला देते हुए उन्होंने अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि शांति और भाईचारा बनाए रखिए . भाईचारा रखने की जिम्मेदारी सिर्फ हिन्दुओं की है क्या. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि अग्निपथ योजना से देशभक्त बनाने की योजना है, और इसका विरोध कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ करती हैं. भारत देश अग्निपथ योजना की वजह से और मजबूत होगा. हर व्यक्ति इसकी वजह से ट्रेन होगा, साथ में मजबूत होगा भी होगा. इससे बेरोजगारों को काम मिलेगा.
?’ :
BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर pic.twitter.com/VJviXqsZj9
— News24 (@news24tvchannel) July 1, 2022