Himanta Biswa Sarma: हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा दावा, बोले– ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे और वहां प्रशिक्षण भी लिया। सरमा ने कहा कि सरकार के पास इसके दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं, जिन्हें 10 सितंबर तक सार्वजनिक किया जाएगा।
एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने कहा, “गौरव गोगोई पर्यटन के लिए पाकिस्तान नहीं गए थे, वह ISI के सीधे निमंत्रण पर ट्रेनिंग के लिए गए थे। हमारे पास पुख्ता दस्तावेज हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि गोगोई पाकिस्तान सरकार की “इस्टैब्लिशमेंट” के साथ मिलकर काम कर रहे थे।
सरमा ने कहा कि यह निमंत्रण न तो विदेश मंत्रालय और न ही किसी शैक्षणिक या सांस्कृतिक संस्था की ओर से आया था, बल्कि पाकिस्तान के गृह विभाग की ओर से था। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार के पास इस पूरे मामले से जुड़े सबूत मौजूद हैं और विपक्षी सांसद के पास इससे बचने का कोई रास्ता नहीं बचा है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “हमने सबूत देखे हैं, और सिर्फ दस्तावेजों के आधिकारिक सत्यापन के लिए थोड़ा समय चाहिए। सितंबर तक पाकिस्तान स्थित दूतावास से कागज़ मिल जाएंगे। 10 सितंबर आखिरी तारीख है, उसके बाद सब कुछ जनता के सामने रख दिया जाएगा।”
फिलहाल कांग्रेस या गौरव गोगोई की ओर से इस गंभीर आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यदि सरमा के आरोप सही साबित होते हैं, तो यह मामला देश की राजनीति में बड़ा भूचाल ला सकता है।