वाटर स्प्रिंक्लर योजना से मिलेगी दिल्ली के प्रदूष्ण को बड़ी राहत : रोमेश गुप्ता
सौ दिन के भीतर सरकार का बड़ा फैंसला
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार सर्दियों में होने वाले प्रदूष्ण से निपटने की तैयारी में अभी से जुट गई है ताकि समय रहते प्रदूष्ण की समस्या से निपटा जा सके | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री रोमेश चन्द्र गुप्ता का | रोमेश चन्द्र कहते हैं दिल्ली सरकार नें गत दिनों बड़े स्तर पर राजधानी में पोल्स पर वाटर स्प्रिंकलर लगाने की योजना बनाई तो अभी हाल में ही ऊँची इमारतों पर एंटी स्मोग गन लगाने क निर्णय ले अपनी मंशा जाहिर कर दी है प्रदूष्ण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी जमीनी स्तर पर शुरू हो चुकी है |
रोमेश गुप्ता कहते हैं दिल्ली सरकार ने पूरे साल वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शहर भर में स्ट्रीट लाइट पोल पर एक हजार वाटर स्प्रिंकलर लगाने की नई पहल की घोषणा की है, यह कदम धूल को दबाने की व्यापक योजना का हिस्सा है, जो न केवल सर्दियों में बल्कि पूरे साल शहर की खतरनाक वायु गुणवत्ता में एक प्रमुख योगदानकर्ता है। श्री गुप्ता ने कहा आम आदमी पार्हटी की सरकार के समय वाटर स्प्रिंकलर सर्दियों के सिर्फ दो महीने काम करते थे। लेकिन अब रेखा गुप्ता की सरकार इन्हें पूरे साल भर सक्रिय रखने की योजना बना रही है |
रोमेश गुप्ता कहते हैं दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए यह कार्ययोजना दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा चिन्हित प्रदूषण वाले क्षेत्रों के आधार पर तैयार की गई है। यह ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का हिस्सा है। पर्यावरण विभाग ने प्रभावी धूल नियंत्रण के लिए विशेष तकनीकी मानदंड भी निर्धारित किए हैं, जिसमें 50–100 माइक्रोन आकार की पानी की बारीक फुहार छोड़ने वाले उपकरण लगाए जाएंगे। ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कों और निर्माण क्षेत्रों पर मैकेनिकल स्वीपिंग और जेटिंग सिस्टम से नियमित सफाई भी की जाएगी।
रोमेश गुप्ता बताते है सभी विभागों में प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी नियुक्त होंगे : पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आदेश को लागू कराने के लिए सभी विभागों में प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ये अधिकारी रोजाना कार्यों की निगरानी, अनुपालन और रिपोर्टिंग के लिए जिम्मेदार होंगे। विभाग औचक निरीक्षण भी करेगा श्री गुप्ता नें दिल्ली सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए इसे दिल्ली सरकार का वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम बताया ।