UP News: मुरादाबाद में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

0
19
UP News: मुरादाबाद में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
UP News: मुरादाबाद में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

UP News: मुरादाबाद में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

Moradabad Illegal Arms Factory: मुरादाबाद की थाना भोजपुर पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके पास से तीन तमंचे 12 बोर, चार तमंचे 315 बोर, एक 12 बोर बंदूक पोनिया, एक 12 बोर का देसी तमंचा बरामद किया है. एसपी देहात ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा किया है. पुलिस ने प्रेसवार्ता के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाकर जेल भेज दिया है.

दरअसल लोकसभा चुनाव मतदान की तारीख जितनी नजदीक आ रही है. पुलिस प्रशासन भी उतना ही सतर्कता बरत रहा है. 19 अप्रैल को मुरादाबाद में लोकसभा के पहले चरण के मतदान होना हैं. जिसके तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने भोजपुर इलाके के गणेशपुर में बंद पड़े ईंट भट्ठे के खाली खंडहर से अवैध असलाह संचालित कर रहे गैंग के एक सदस्य अनीस पुत्र हनीफ भोजपुर कस्बा निवासी जामा मस्जिद को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण तमंचे, कारतूस और नकदी बरामद की है.

एसपी देहात मुरादाबाद संदीप मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें तमंचे और हथियार बनाए जा रहे थे. उसको मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा है, मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और वहां से करीब 9 बने हुए तमंचे (बंदूक) मिले और 8 नाल 12 बोर, चार नाल 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 12 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर , समेत शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए हैं. वहीं पकड़ा गया आरोपी अनीश आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, इसके ऊपर 5-6 मुकदमे पहले से दर्ज हैं, पूछताछ में इसने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में तमंचे की लोगों द्वारा मांग की जाती है. इसको बेचकर उसको अच्छा आर्थिक लाभ होता है, अभी पूछताछ की जा रही है जो भी इसमें इन्वॉल्व हैं उनको भी पकड़ा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here