कंगना रनौत, हेमा मालिनी और पवन सिंह के पास है पीएम मोदी से ज्यादा कैश, नॉमिनेशन में खुलासा

0
53
Oplus_131072

कंगना रनौत, हेमा मालिनी और पवन सिंह के पास है पीएम मोदी से ज्यादा कैश, नॉमिनेशन में खुलासा

लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन दाखिल करने के दौरान कंगना रनौत, हेमा मालिनी और पवन सिंह ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिसके मुताबिक इनके पास पीएम मोदी से ज्यादा कैश है.

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तमाम प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अपनी चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है. बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स इस बार चुनावी मैदान में हैं. इनमें कंगना रनौत, हेमा मालिनी से लेकर पवन सिंह तक के नाम शामिल हैं.

इन सेलेब्स उम्मीदवारों ने भी नॉमिनेशन दाखिल करने के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नामांकन दाखिल करते समय अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. जिसे देखने के बाद पता चलता है कि कंगना रनौत, हेमा मालिनी और पवन सिंह के पास है पीएम मोदी से ज्यादा कैश है. चलिए यहां जानते हैं किसके पास कितनी संपत्ति है.

कंगना रनौत के पास कितनी है संपत्ति?

बता दें कि कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना नामंकन दाखिल किया था और एफिडेविट में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया था. इसके मुताबिक

कंगना रनौत के पास 91.50 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

कंगना रनौत के पास मुंबई में 7 और मंडी में एक, यानी कुल आठ बैंक अकाउंट हैं, जिनमें कुल मिलाकर 2 करोड़ 55 लाख 86 हजार 468 रुपए जमा हैं.

आईडीबीआई बैंक में एक्ट्रेस के दो अकाउंट हैं जिनमें से एक में एक करोड़ सात लाख और दूसरे में 22 लाख जमा है.

कंगना का बैंक ऑफ बड़ौदा में भी एक खाता है जिसमें 15,189,49 रुपए डिपोजिट हैं.

मुंबई के HSBC बैंक में कंगना रनौत के 1,08,844,01 रुपए और स्टैंडर्ड चार्टेड के अकाउंट में 1,55,504 रुपए की रकम जमा है.

ICICI बैंक में एक्ट्रेस के दो अकाउंट्स हैं जिनमें से एक में 26.619 रुपए और दूसरे में 50 हजार रुपए जमा है.

कंगना रनौत के के पास 3 करोड़ रुपए की डायमंड जूलरी, 5 करोड़ की गोल्ड जूलरी और 50 लाख की चांदी की जूलरी और बर्तन भी हैं.

कंगना के पास दो लाख रुपये कैश और 53 हजार रुपये की कीमत का वेस्पा स्कूटर है. उनके पास 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

कंगना रनौत पर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज भी है.

हेमा मालिनी के पास कितनी है संपत्ति ?

एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. हेमा ने भी नामांकन दाखिल करते समय हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसके मुताबिक

हेमा मालिनी के पास 3 करोड़ 39 लाख, 39 हजार 307 रुपये के जेवरात हैं. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास भी 1 करोड़ 75 लाख 8 हजार 200 के आभूषण हैं.

बैंक में जमा हेमा की कुल संपत्तियों की कीमत 12 करोड़ 98 लाख 2 हजार 951 रुपये है वहीं उनके पति धर्मंद्र के पास उनसे 17 करोड़ 15 लाख 61 हजार 453 रुपये की संपत्ति है.

हलफनामे के अनुसार हेमा के पास 18 लाख 52 हजर 865 रुपये कैश हैं जबकि धर्मेंद्र के पास 43 लाख 19 हजार 16 रुपये नकदी है.

जमीनों की बात करें तो हेमा के पास कुल 20 लाख 91 हजार 3 हजार 360 अचल संपत्ति है. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास 93 लाख 67 हजार 813 रुपये की अचल संपत्ति है.

इन सबके अलावा हेमा पर 1 करोड़ 42 लाख 21 हजार 695 रुपये का उधार और उनके पति धर्मेंद्र पर 49 लाख 67 हजार 402 रुपये का उधार है.

हेमा मालिनी के पास करीब 1 अरब 13 करोड़ 60 लाख 51 हजार 610 रुपये की अलग-अलग प्रॉपर्टी है. वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास 1 अरब 36 करोड़ 7 लााख 66 हजीर 813 रुपये के बंगले और अन्य एसेट्स हैं.

पवन सिंह के पास कितनी है संपत्ति?

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह भी चुनावी मैदान में हैं.वे काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन के दौरान भोजपुरी स्टार ने भी अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसके मुताबिक

पवन सिंह की चल संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपए है. जबकि अचल संपत्ति 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपए है.

पवन सिंह के पास 60 हजार रुपए कैश है.

पवन सिंह और उनकी कंपनी की कुल संपत्ति 2 करोड़ 60 लाख 10 हजार 237 रुपए है.

वहीं भोजपुरी स्टार के पास 31 लाख 4 हजार के गहने हैं. उनके पास 66 लाख 39 हजार 428 रुपए का इंश्योरेंस है. वहीं उनपर एक करोड़ रुपए का कर्ज भी है.

पनव सिंह के पास मुंबई और लखनऊ में फ्लैट हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 6.5 करोड़ रुपये है.

पवन सिंह की चल संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपये है. वहीं अचल संपत्ति 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपये की है.

पीएम मोदी के पास कितनी है संपत्ति?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से अपना नॉमिनेशन दाखिल किया है. इस दौरान हलफनामें में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. जिसके मुताबिक

पीएम मोदी के पास 52 हजार रुपए कैश हैं. वहीं पीएम मोदी को दो खाते हैं इनमें गुजरात वाले बैंक खाते में 73 हजार 304 रुपये जमा हैं. वहीं वाराणसी वाले खाते में सिर्फ सात हजार रुपए हैं.

एसबीआई में ही पीएम मोदी की 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए की एफडी भी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में भी 9 लाख 12 हजार रुपए का निवेश किया है.

चल संपत्ति में उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं. जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए है.

प्रधानमंत्री मोदी के हलफनामे के मुताबिक उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई जमीन. ऐसे में उनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपए है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here