ED की पूछताछ से पहले सोनिया गांधी का वीडियो वायरल, कहा – ‘मैं इंद्रा की बहू हूं, किसी से नहीं डरती’

0
113
ED की पूछताछ से पहले सोनिया गांधी का वीडियो वायरल, कहा - 'मैं इंद्रा की बहू हूं, किसी से नहीं डरती'
ED की पूछताछ से पहले सोनिया गांधी का वीडियो वायरल, कहा - 'मैं इंद्रा की बहू हूं, किसी से नहीं डरती'

 

नेशनल हेराल्ड मामले में ED आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सोनिया के प्रति एकजुटता का इजहार करते हुए उनसे प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है इस बीच ईडी के सामने पेश होने से पहले, कांग्रेस ने किसी भी स्थिति का सामना करने के अपने दृढ़ संकल्प को दिखाने के लिए सोनिया गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो साल 2015 की है, जिसमें वह कहतीं नजर आ रहीं है कि “मैं इंदिरा जी की बहू हूं और मैं किसी से नहीं डरती”

खराब सेहत को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें विशेष छूट दी

बता दें कि कांग्रेस नेताओं पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप है. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस ल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ED पूछताछ करेगी. इससे पहले ED राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ की गई थी आज सोनिया गांधी से भी पूछताछ होगी इससे पहले सोनिया को ईडी के सामने 8 जून को पेश होना था लेकिन खराब स्वास्थ के कारण वह पेश नहीं हो सकीं आज के पूछताछ के दौरान भी सोनिया गांधी की खराब सेहत को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें विशेष छूट दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here