गुरुनानक देव जी का  प्रकाश पर्व मनाया गया धूमधाम से

0
387

गुरुनानक देव जी का  प्रकाश पर्व मनाया गया धूमधाम से

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) :  शकरपुर लक्ष्मी नगर की कई श्री गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब संगत की ओर से एडीएम प्रीत विहार राजेंद्र कुमार को मिलकर उन्हें गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव गुरु पर्व  की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर सभी समूह संगत ने वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह के उद्घोष के साथ गुरु संत  द्वारा अरदास करने के साथ राजेंद्र कुमार  को पगड़ी बांधी गई। तथा प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर कनफेडरेशन ऑफ एन सी आर ईस्ट दिल्ली चैप्टर के सचिव अशोक शर्मा तथा सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि  गुरु नानक देव जी का जीवन सेवा देने की प्रेरणा देने वाला था। सिख हमेशा बहादुरी,बलिदान, सेवा व त्याग की भावना के साथ समाज के लिए समर्पित कौम रही है।

एसडीएम राजेंद्र कुमार  के आग्रह पर गुरुद्वारा साहिब के भाई जी ने शरबत के भले की अरदास की। इस अवसर पर सरदार जेपी सिंह, सरदार गुरजीत सिंह, कनफेडरेशन के कन्वीनर पवन मैनी, जगदीश कपूर, सरदार परमजीत सिंह, सरदार दलजीत सिंह तथा मनोज शर्मा सहित गुरुद्वारा विश्वकर्मा पार्क के भाई साहब तेजपाल सिंह तथा भाई साहब पवन सिंह  ने अरदास पढ़ी तथा शरबत दे भले की गुरु नानक देव जी से अरदास की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here