इमरान खान की ओर बढ़ता सियासी खतरा! अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को होगी वोटिंग

0
110
इमरान खान की ओर बढ़ता सियासी खतरा! अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को होगी वोटिंग
इमरान खान की ओर बढ़ता सियासी खतरा! अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को होगी वोटिंग

इमरान खान की ओर बढ़ता सियासी खतरा! अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को होगी वोटिंग

पाकिस्तान में सियासी विरोध का सामना कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने 25 मार्च को निचले सदन का सत्र बुलाया है। इधर, विपक्ष के नेताओं ने कैसर पर पीएम खान का साथ देने के भी आरोप लगाए हैं।

खान इससे पहले भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर चुके हैं

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने शुक्रवार सुबह 11 बजे संसद में निचले सदन का सत्र बुलाया है।’ इधर, विपक्षी दलों ने मतदान से पहले सभी सांसदों को नेशनल असेंबली में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। हालांकि, खान इससे पहले भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर चुके हैं, लेकिन विपक्ष को भरोसा है कि वे उन्हें सरकार से बाहर कर देंगे।

संसद के निचले सदन के स्पीकर कभी सदन का सत्र बुला सकते हैं

विपक्षी नेताओं का कहना है कि संसद के निचले सदन के स्पीकर कभी सदन का सत्र बुला सकते हैं और पार्टियों के सांसदों को इस्लामाबाद में रहने के निर्देश दे सकते हैं। विपक्षी दलों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सेक्रेट्रिएट में अविश्वास प्रस्ताव दाखिल कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here