यूक्रेन से भारतीयों की स्वदेश वापसी हुई पूरी, 22,500 विद्यार्थियों और भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट
केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों की निकासी का मिशन यानी ऑपेरशन गंगा अब पूरा हो गया है। यूक्रेन से 22,500 विद्यार्थियों और भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट किया गया। यूक्रेन से निकासी अभियान पूरा होने की जानकारी देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़े दो केस को भी बंद कर दिया। यूक्रेन में बीते 25 दिनों से जंग जारी है। रूस व यूक्रेन के बीच अब भी सुलह के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और उल्टा जंग तेज होती जा रही है। केंद्र सरकार ने शीर्ष कोर्ट से यह भी कहा कि यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों ने भारत में पढ़ाई जारी रखने पर जोर दिया है। सरकार इस पर विचार कर रही है और इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा।
इस मामले से जुड़े दोनों केस बंद करने का फैसला किया
प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण व जस्टिस कृष्ण मुरारी ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की इस दलीलों पर संज्ञान लेने के बाद इस मामले से जुड़े दोनों केस बंद करने का फैसला किया। वेणुगोपाल ने कहा कि न केवल यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाया जा चुका है, बल्कि उनकी पढ़ाई जारी रखने की भी विचार किया जा रहा है।