क्रूज़ की सवारी का आनन्द मिलेगा दिल्ली में ही लोगो को दिल्ली सरकार का एतिहासिक फैंसला : दर्शन सिंह

0
16
दर्शन सिंह
क्रूज़ की सवारी का आनन्द मिलेगा दिल्ली में ही लोगो को दिल्ली सरकार का एतिहासिक फैंसला : दर्शन सिंह

क्रूज़ की सवारी का आनन्द मिलेगा दिल्ली में ही लोगो को दिल्ली सरकार का एतिहासिक फैंसला : दर्शन सिंह

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली के लोगो को क्रूज़ की सवारी का आनन्द लेने के लिए दिल्ली से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और लोग अब कुछ माह बाद दिल्ली की यमुना नदी में ही क्रूज़ की सवारी कर सकेगें दिल्ली सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिले के पूर्व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह का | दर्शन सिंह कहते है भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली की जनता के हित में लगातर फैंसले ले रही है |

दर्शन सिंह कहते हैं दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इस साल दिसंबर से यमुना नदी में बिजली से चलने वाली नावों पर सैर करने की सुविधा मिलने वाली है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी है. इस परियोजना के तहत सोनिया विहार और जगतपुर के बीच करीब 4 किलोमीटर के हिस्से पर क्रूज सेवा चलाई जाएगी. यह योजना दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने और यमुना को एक उपयोगी और आकर्षक जलमार्ग में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने वजीराबाद के उत्तर में सोनिया विहार के पास यमुना किनारे दो जेटी बनाने का टेंडर पहले ही अवार्ड कर दिया है. ये जेटी क्रूज सेवा के संचालन के लिए आधारभूत ढांचे का हिस्सा होंगी, जहां से यात्रियों की सवारी शुरू और समाप्त होगी. निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना है. दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन निगम लिमिटेड ने इस क्रूज सेवा के संचालन के लिए एक निजी ऑपरेटर का चयन कर लिया है. आगामी तीन से चार महीनों में इलेक्ट्रिक नावों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. क्रूज संचालन के लिए ‘राजस्व-साझाकरण व्यवस्था पर आधारित एक समझौता ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें सरकार और ऑपरेटर के बीच जिम्मेदारियां तय की जाएगी |

दर्शन सिंह कहते हैं राजधानी होने के बावजूद अभी तक दिल्ली में यह सेवा उपलब्ध नहीं थी और दिल्ली के लोगो को इसका आनन्द लेने के लिए दिल्ली से बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब दिल्ली के लोगो को दिल्ली में ही यह सेवा मिल सकेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here