जम्मू-कश्मीर में खाई में बस गिरने से 12 लोगों की मौत

0
103

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बरेरी नाले के पास एक बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। बस सौजियां से मंडी की तरफ जा रही थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों,पुलिस और सेना द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उनके ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जारी अपने संदेश में कहा, ‘पुंछ के सौजियां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पुलिस और सिविल अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।’ बताया जा रहा है कि छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि छह गंभीर रूप से घायल लोगों ने अस्पताल या फिर रास्ते में ही दम तोड़ दिया। करीब 25 लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं। इनमें आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। उन्होंने इसके साथ ही मुआवजे का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा, ‘पुंछ में सड़क हादसे में लोगों की मौत दुखदायी है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं कामना करता हूं कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राहत कोष से मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here