जिला अधिकारी को जारी किया  नोटिस आयोग में किया तलब : संजय गहलोत

0
102

जिला अधिकारी को जारी किया  नोटिस आयोग में किया तलब : संजय गहलोत

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : लाडपुर  गाँव के सफाई कर्मचारी अपने आशियाना उजड़ने के डर से बेहद ख़ौफ़ में जी रहे हैं | यह कहना है दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमेन संजय गहलोत का | संजय गहलोत कहते हैं  कि उत्तर पश्चिमी जिला के अंतर्गत कंझावला के लाड़पुर गांव के निवासी जिनमे अधिकतर सफाई कर्मचारी परिवार से सम्बंधित है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला अधिकारी कार्यालय से 26 दिसम्बर को यहां गाँव का रोड़ के चौड़ीकरण कार्य मे यहां के निवासी जो पिछले सन 1951-52 से यहां निवास कर रहे हैं उनके मकानों को तोड़ने की पैमाइश भी की गई है जिससे सभी कर्मचारी आशियाना उजड़ने को लेकर ख़ौफ़ज़दा है। इस बबात दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि बीते कल कर्मचारियों की इस गंभीर संवेदनशील समस्या को लेकर लाडपुर गांव का दौरा किया था जहां कर्मचारियों ने लिखित में अपना प्रार्थना पत्र भी सौंपा था ,उसी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए आज वर्ष 2024 के प्रथम दिवस एक जनवरी को सम्बंधित जिला अधिकारी को आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है जिसमें उन्हें आगामी 12 दिसम्बर को आयोग में  स्टेटस रिपोर्ट पेश करने हेतु कहा है।

इस बाबत संजय गहलोत ने यह भी बताया कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री ने जहां झुग्गी वहां मकान का एलान किया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री  का भी इस योजना की तरफ प्रयास जारी  है उसके मद्देनज़र ऐसे मामलों में पहले कोई अन्य वैकल्पिक स्थान मुहैया कराया जाना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here