World Athletics Championships: 88.39 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे

0
155

भारत के भाला चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो में 88.39 मीटर की दूसरी तय कर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को नीरज पदक के लिए भारतीय समयानुसार 7 बजकर 05 मिनट पर मैदान पर उतरेंगे। नीरज के थ्रो अभी तक बाकी प्रतियोगियों से बेस्ट है। वह 88.39 मीटर के साथ नंबर 1 पर रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में रखा गया था। इन दोनों ग्रुपों से बेस्ट-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलनी थी। ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के लिए 83.50 मीटर का पैमाना तय किया गया था। नीरज ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में इस मार्क को पार कर फाइनल में एंट्री कर ली। वह ग्रुप-ए में रखे गए थे। नीरज ने अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। नीरज और रोहित सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है।

Here's how Rohit Yadav made it to the final

भारतीय एथलीट एल्डोस पाउल ने भी ट्रिपल जंप इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है। वो 16.68 मीटर की जंप के साथ टॉप-12 में रहे। अन्य भारतीय जंपर परवीन ने 16.49 मीटर ऊंची छलांग लगाई और 16वें नंबर पर रहे। वहीं अबदुल्ला अबोब्रेकर ने 16.45 मीटर ऊंची छलांग लगाई और 19वें नंबर पर रहे। दूसरी ओर भारत की अन्नू रानी पहले ही महिला वर्ग के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने लगातार दूसरी बार जैवलिन थ्रो में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here