दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस जांच से पहले आबकारी विभाग संभालने वाले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट देते हुए कहा है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। केजरीवाल ने उन्हें कट्टर ईमानदार बताते हुए कहा कि उन्हें जेल और फांसी से डर नहीं लगता।
हमारे देश में नया सिस्टम बनाया गया
केजरीवाल ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”एलजी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई केस भेजा है सीबीआई को। बहुत जल्दी सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है। मैंने तो आपको 3-4 महीने पहले ही बता दिया था। इनके लोगों ने मुझे बताया था कि सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं। मैंने कई पीसी, असेंबली में बताया था। मैंने उनसे पूछा था कि क्या केस है तो उन्होंने कहा था कि अभी कुछ मिला नहीं है, ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं। अब हमारे देश में नया सिस्टम बनाया गया है।
हमें जेल और फांसी के फंदे से डर नहीं लगता
पहले तय किया जाता है कि किसे जेल भेजना है और फिर उसके खिलाफ मनगढ़त केस बनाया जाता है।” केजरीवाल ने कहा, ”पूरा का पूरा केस बिलकुल झूठा है। रत्तीभर की सच्चाई नहीं है। मैं मनीष सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं। सन 2000 में पहली बार मिला था। बेहद कट्टर ईमानदार और देशभक्त है।” दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कामकाज को लेकर मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”जेल से हमें डर नहीं लगता है। इनको लगता होगा। तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेज से माफी मांगी थी। हम भगत सिंह की औलदा हैं। हम भगत सिंह को आदर्श मानते हैं, जिसने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया था और फांसी पर लटक गया। हमें जेल और फांसी के फंदे से डर नहीं लगता।”
CBI जल्द ही एक फ़र्ज़ी केस में @msisodia को गिरफ़्तार करने वाली है। मनीष एक कट्टर ईमानदार आदमी हैं, जिन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं।
अब देश में नया System लागू हो गया है। पहले तय किया जाता है किसे Jail भेजना है, फ़िर उसके ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी केस बनाया जाता है।
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/rvNkeoDUq2
— AAP (@AamAadmiParty) July 22, 2022