मोहल्ला बसें साबित होंगी वरदान दिल्ली के लोगों के लिए : निर्मल गुप्ता

0
171

 

मोहल्ला बसें साबित होंगी वरदान दिल्ली के लोगों के लिए : निर्मल गुप्ता

* प्रदूषण से भी मिलेगी राहत

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बसों को उतारने का आम आदमी पार्टी का फैसला बहुत ही शानदार फैसला है। दिल्ली सरकार के द्वारा मोहल्ला बस सेवा के तहत दिल्ली की सड़कों पर दो मोहल्ला (छोटी इलेक्ट्रिक) बसों के ट्रायल शुरू होने पर बात करते हुए विवेक विहार आर डब्लू ए के अध्यक्ष निर्मल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह फैसला काबिल ए तारीफ है और दिल्ली के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रहने वाली जनता को सुविधा देने के उद्देश्य से लिए गए दिल्ली सरकार के इस फैसले की मैं प्रशंसा करता हूं।

निर्मल गुप्ता ने आगे बताया कि इन मोहल्ला बसों का ट्रायल सात दिनों तक चलेगा और यह मोहल्ला बसें दो मार्गों पर संचालित होंगी। निर्मल गुप्ता ने आगे कहा कि मौजूदा समय में अधिकतर बसें बड़ी और चौड़ी सड़कों पर ही चलती है जिस वजह से जिन लोगों को अंदर भीड़भाड़ वाले इलाकों में या गलियों में जाना होता है उन्हें कई किलोमीटर दूर ही उतरना पड़ता है और फिर पैदल चलकर जाना पड़ता है लेकिन दिल्ली सरकार के द्वारा मोहल्ला बसों की शुरुआत होने से अब उन लोगों को लाभ होगा जिन्हें कम चौड़ी सड़कों पर या अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाना है क्योंकि इन मोहल्ला बसों को इसी उद्देश्य से डिजाइन किया गया है की यह मोहल्ला बसें आराम से कम चौड़ी और ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में सरलता से पहुंच जाए। निर्मल गुप्ता ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार अगले माह तक 50 मोहल्ला बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रही है और दिल्ली सरकार का यह प्रयास है कि 2025 तक दिल्ली सरकार 2,180 मोहल्ला बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतार दे।

निर्मल गुप्ता ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की जा रही मोहल्ला बसें बिजली से चलेंगी जिससे दिल्ली में प्रदूषण भी कम होगा। निर्मल गुप्ता ने आगे कहा कि दिल्ली में मोहल्ला बसों के चलने से दिल्ली की जनता को आने जाने में सुविधा भी होगी और इलेक्ट्रिक बस होने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण भी नहीं होगा। निर्मल गुप्ता ने आगे कहा कि पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर भी मोहल्ला बसों की शुरुआत करना एक अच्छा कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here