हाजी जरीफ के नेतृत्व में कबीर नगर में किया गया बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के आह्वान पर दिल्ली भर में बिजली के बिलों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें प्रदर्शन किये | इसी कड़ी के तहत बाबरपुर जिलान्तर्गत कबीर नगर वार्ड में ब्लाक अध्यक्ष तथा कबीर नगर वार्ड से निगम पार्षद हाजी जरीफ के नेत्रत्व में कबीर नगर मुख्य मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया गया | प्रदर्शन में जिला बाबरपुर के पर्यवेक्षक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव जितेन्द्र बघेल भी शामिल हुए |
इस मौके पर हाजी जरीफ के अलावा हासिम भाई,अतुल,हाजी वासिम,नईम भाई रहीश मलिक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए | इस मौके पर जितेन्द्र बघेल नें कहा बिजली हाफ और पानी माफ़ का नारा देने वाली अरविन्द केजरीवाल सरकार नें चोर दरवाजे से बिजली के दामों में इजाफा कर जनता के साथ विश्वासघात किया है | श्री बघेल नें कहा दिल्ली की जनता अरविन्द केजरीवाल और उनकी सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में सबक सिखाएगी |
हाजी जरीफ नें कहा खुद को दिल्ली का मालिक बताने वाले अरविन्द केजरीवाल भ्रस्टाचार के मामले में जेल में बंद है बावजूद इसके जेल के भीतर से भी वे दिल्ली के लोगो की जेब पर डाका डाल रहे हैं | चोर दरवाजे से बिजली के दाम बढ़ा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है | ऐसा केजरीवाल सरकार नें कोई पहली बार नहीं किया है यह सरकार बिजली कम्पनियों को फायदा पहुँचाने के मकसद से ऐसा कई बार कर चुकी है | दूसरी ओर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का यह कहना कि दिल्ली में बिजली का बिल अन्य राज्यों की तुलना अभी भी कम है बहुत दुखदायी है | दूसरे शब्दों में जले पर नमक छिडकना है |
हाजी जरीफ नें कहा दिल्ली सरकार को तत्काल बढाये गए दाम करने चाहिए | बिजली हाफ और पानी माफ़ का नारा दे दिल्ली की सत्ता में काबिज हुई अरविन्द केजरीवाल सरकार पिछले दस साल से लगातार चोर रवाजे से बिजली की कीमते बढ़ा बिजली की निजी कम्पनियों को फायदा पहुंचा रही है | हाजी जरीफ नें कहा पीपीएस के नाम पर लूट का असर दिल्ली की डेढ़ करोड़ जनता पर सीधे तौर पर पड़ रहा है।केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली बिलों पर पीपीएसी की आड़ में बिजली कम्पनियों को पहुचने वाले फायदा का ऑडिट होना चाहिए ताकि जनता से लूटकर पैसा किसको मिल रहा है, इसका भ्रष्टाचार जनता के सामने आ सके। बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी न करके उन्होंने वह मद जिसको कम्पनियां को देना था लगतार पीपीएसी में बढ़ोतरी करके बिजली उपभोक्ताओं से ली जा रही है। जहां 2015 में बिजली बिल पर पीपीएसी 1.7 प्रतिशत था, अभी वह 37 प्रतिशत वसूला जा रहा है और बढ़ाए गए 8.7 प्रतिशत के बाद उपभोक्ताओ से बिजली बिलों पर 46 प्रतिशत पीपीएसी वसूला जाऐगा।