आयुष्मान भारत योजना से मिलेगा करोड़ों लोगो को लाभ : मुकेश बंसल

0
337

 

आयुष्मान भारत योजना से मिलेगा करोड़ों लोगो को लाभ : मुकेश बंसल

* मोदी सरकार बना रही है जनहित की योजनायें

-शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपए सालाना तक मुफ्त व कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार के इसी फैसले पर बात करते हुए कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला बहुत ही बेहतरीन है और मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।

मुकेश बंसल ने बताया कि इस योजना से 6 करोड़ बुजुर्गों को सीधा लाभ मिलेगा। मुकेश बंसल ने आगे बताया की मांग आधारित इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण करना होगा और बहुत जल्द ही इसकी पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। मुकेश बंसल ने बताया कि रेल, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम – जेएवाई) के अंतर्गत किसी भी आय वर्ग के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का कवरेज मिलेगा।

मुकेश बंसल ने आगे बताया कि जिन परिवारों को पहले से आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जा रहा है, उनमें भी 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग अलग से पांच लाख रुपए सालाना का मुफ्त इलाज करा सकेंगे यानी ऐसे परिवारों को जिन्हें पहले से आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है उन्हें अब कुल 10 लाख तक का कवर मिलेगा और यदि किसी परिवार में दो बुजुर्ग हैं तो दोनों के बीच संयुक्त रूप से यह सुविधा होगी।

मुकेश बंसल ने बताया कि इस फैसले के अनुसार पहले से केंद्र, राज्य या किसी अन्य सरकारी विभाग की योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा पाने वाले बुजुर्गों के लिए भी आयुष्मान भारत के तहत इलाज का कवर पाने का विकल्प खुला होगा, ऐसे बुजुर्ग यदि चाहे तो किसी इलाज के पुराने कवर को छोड़कर आयुष्मान योजना से इलाज की सुविधा हासिल कर सकते हैं। मुकेश बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठी भारतीय जनता पार्टी भारत देश की जनता के लिए अच्छी से अच्छी योजनाओं को बनाने का प्रयास कर रही है और इसके साथ साथ न सिर्फ योजनाओं को बनाने का प्रयास कर रही है बल्कि पहले से बनाई गई योजनाओं का विस्तार कर रही है और इस बात को भी पूरे तरीके से सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here