लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल से जयप्रकाश नारायण नाम हटाने पर विरोध मुख्यमंत्री को पत्र लिखा मनोज जैन नें

0
13
मनोज जैन
लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल से जयप्रकाश नारायण नाम हटाने पर विरोध मुख्यमंत्री को पत्र लिखा मनोज जैन नें

लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल से जयप्रकाश नारायण नाम हटाने पर विरोध मुख्यमंत्री को पत्र लिखा मनोज जैन नें

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल से स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारक जयप्रकाश नारायण का नाम क्रमशः हटाए जाने को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।

सहयोग दिल्ली संस्था के अध्यक्ष एवं मनोनीत निगम पार्षद श्री मनोज कुमार जैन ने आज इस विषय पर मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी को एक औपचारिक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि “जयप्रकाश नारायण” नाम को हटाना न केवल ऐतिहासिक अस्मिता के विरुद्ध है, बल्कि यह देश को दिशा देने वाले एक महापुरुष का भी अपमान है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि अस्पताल की नई स्टेशनरी, वेबसाइट, साइनबोर्ड्स और सरकारी दस्तावेज़ों में केवल “लोक नायक अस्पताल” नाम दर्शाया जा रहा है।यह नाम संक्षेपण बिना किसी विधिसम्मत सार्वजनिक प्रक्रिया के किया गया प्रतीत होता है। वर्ष 1977 में भारत सरकार द्वारा “इरविन अस्पताल” का नाम बदलकर “लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल” रखा गया था, जो एक ऐतिहासिक निर्णय था।

श्री जैन ने तीन प्रमुख माँगें रखीं नाम परिवर्तन की प्रक्रिया की जाँच की जाए, आदेश किसका था, प्रक्रिया क्या थी | यदि यह कार्य बिना उचित प्रक्रिया के हुआ है तो इसे निरस्त कर “लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल” नाम पुनः स्थापित किया जाए। भविष्य में किसी ऐतिहासिक संस्थान के नाम में परिवर्तन हेतु विधिक प्रक्रिया और जनभावनाओं का सम्मान किया जाए।श्री जैन ने आशा व्यक्त की कि सरकार इस ऐतिहासिक विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर राष्ट्रनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति की गरिमा को बहाल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here