मनीष सिसोदिया को केवल जमानत मिली है आरोपों से मुक्ति नहीं : दीपक गाबा

0
31

 

मनीष सिसोदिया को केवल जमानत मिली है आरोपों से मुक्ति नहीं : दीपक गाबा

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली,दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाले में जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को मिली जमानत से पूरी आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल बना हुआ है। इस विषय पर बात करते हुए भाजपा शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा ने कहा की मनीष सिसोदिया सिर्फ जमानत पर बाहर आए है वो भी शर्तों के साथ वह मुकदमे से बाइज्जत बरी हो कर जेल से बाहर नहीं आए है, अभी भी वह आरोपी है और उनके ऊपर मुकदमा चलेगा। दीपक गाबा ने कहा की जमानत पाने के लिए मनीष सिसोदिया की तरफ से यह आठवी कोशिश थी इससे पहले सात बार उनकी जमानत की अर्जी खारिज हुई थी जो इस बात को दर्शाता है कि मनीष सिसोदिया ने घोटाला तो किया ही है और उनके खिलाफ सबूत भी है तभी तो जमानत मिलने से पहले सात बार उनकी जमानत की अर्जी कोर्ट के द्वारा खारिज की गई थी।

दीपक गाबा ने आगे कहा की सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से उनके वकीलों द्वारा कोई दलील नहीं दी गई, मनीष सिसोदिया को सिर्फ ट्रायल में देरी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है वो भी शर्तों के साथ। दीपक गाबा ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार और घोटालों का केंद्र है, इस पार्टी के सभी नेताओं पर भ्रष्टाचार और घोटाले करने के मुकदमे चल रहे है जिस वजह से इस पार्टी के नेता जेल में भी रह चुके है चाहे वह संजय सिंह हो, सत्येंद्र जैन हो, मनीष सिसोदिया हो, अमानतुल्ला खान हो या फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ही क्यों न हो। दीपक गाबा ने कहा की जिस पार्टी का मुखिया ही भ्रष्टाचारी और घोटाले करने वाला हो जाहिर से बात है उस पार्टी के अन्य नेता भी तो ऐसे ही होंगे । दीपक गाबा ने कहा की मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा करते हुए जो घोटाला किया है वो आज नही तो कल साबित हो ही जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here