लखीमपुर खीरी में दलित बहनों से दरिंदगी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दिल दहलाने वाला खुलासा

0
106

लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती शाम करीब छह बजे अनुसूचित जाति की दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि दोनों लड़कियों को गला दबाकर मारा गया था। इसके बाद उनके शवों को पेड़ से लटका दिया गया। हत्या से पहले दोनों लड़कियों का रेप भी किया गया था। सूत्रों से आई रिपोर्ट के बाद पुलिस के आधिकारिक बयान भी सामने आ गया है। हालांकि, लखीमपुर एसपी संजीव सुमन ने पहले ही इस मामले में लड़कियों की रेप के बाद हत्या की बात कह चुके थे। लखीमपुर खीरी में दोनों मृत लड़कियों के पोस्टमार्टम के मामले में आधिकारिक बयान सामने आ गया है। लखीमपुर एसपी संजीव सुमन ने इस मामले में कहा कि दोनों नाबालिग लड़कियों के पोस्टमार्टम में रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से साफ हुआ है कि लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि मौत का कारण गला घोंटने से दम घुटना रहा। एसपी के बयान के बाद अब लड़कियों के मौत मामले में कई चीजें साफ होती दिख रही है। तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। करीब तीन घंटे तक डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ अर्चना और डॉ शोएब अख्तर ने पोस्टमार्टम किया है। इस दौरान पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम के दौरान महिला डॉक्टर और किशोरियों के परिवार के लोग भी मौजूद थे। फिलहाल दोनों बहनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। शवों को एबुलेंस से गांव में पहुंचा दिया गया है। अब पुलिस मुकदमे में धाराएं बढ़ा सकती है। एससी-एसटी एक्ट की धाराएं मुकदमे में बढ़ाई जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here