कृष्णा अभिषेक ने अपनी मां को कभी नहीं देखा, किस्सा बताते हुए रो पड़े कॉमेडियन एक्टर
कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक अपनी मां का जिक्र करते हुए काफी भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। ‘द कपिल शर्मा शो’ पर अपने शानदार एक्ट्स के जरिए न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान लाने वाले कृष्णा बता रहे थे कि किस तरह उन्होंने कभी अपनी मां को नहीं देखा और उनका पूरा बचपन बस उनके पिता के इर्द-गिर्द ही गुजरा है।
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक ने बताया
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक ने बताया, ‘मेरी मां को गर्भाशय का कैंसर था इसलिए मैंने उन्हें कभी नहीं देखा। मेरा पूरा बचपन लगभग मेरे पिता के साथ ही गुजरा। मैंने अभी हाल ही में एक वीडियो में अपनी मां को देखा। मैंने इसे एक साल पहले देखा था, मेरी दादी यानी गोविंदा जी की मां जो एक सिंगर थीं, वो भी इस वीडियो में उनके साथ हैं।’
कृष्णा अभिषेक ने बताया, ‘ये वीडियो दूरदर्शन के एक शो के लिए बनाया गया था
कृष्णा अभिषेक ने बताया, ‘ये वीडियो दूरदर्शन के एक शो के लिए बनाया गया था जिसमें वह गाते हुए नजर आई थीं और उनके साथ ही मेरी मां बैठी हुई थीं जो उनके साथ गा रही थीं। ये पहली बार था जब मैंने अपनी मां को लाइव वीडियो में देखा।’ ये सारी बातें कहते हुए कृष्णा अभिषेक अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे। मनीष पॉल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मनीष पॉल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत कम लोगों को उस इंसान की कहानी पता थी जो इतना ज्यादा हंसाता है। कृष्णा अभिषेक तुम एक नगीना हो। लव यू भाई।’ पूरा वीडियो आप मेरे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।’