भ्रस्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ डाले केजरीवाल सरकार नें : गुरमीत सूरा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : केंद्र में अपने नौ साल के कार्यकाल में जहां नरेंद्र मोदी सरकार नें विश्वव्यापी काम किये हैं और उनकी सरकार पर भ्रस्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा वहीं राजधानी दिल्ली में ईमानदारी के घोड़े पर सवार होकर आये अरविन्द केजरीवाल और उनकी सरकार नें पिछले आठ साल
में भ्रस्टाचार के तमाम रिकार्ड तोड़ डाले |
यह कहना है भारतीय जनता पार्टी सिख प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश सह संयोजक गुरमीत सिंह सूरा का | गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं पूरे देश में दिल्ली की सरकार ईक्लौती है जिसके चालीस फीसदी मंत्री भ्रस्टाचार के आरोप में बंद है और लगभग इतने ही मंत्रियों गिरफ्तारी की तलवार और लटक रही है | गुरमीत सिंह कहते हैं अपने और अपने मंत्रियों को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल यह बताये उनके आधे से ज्यादा विधायकों पर भ्रस्टाचार के आरोप क्यों लगे हैं | इस सरकार की हर फ़ाइल में भ्रस्टाचार व्याप्त है यदि सभी मामलों की जाँच हो जाए तो सौ से ज्यादा मामले दर्ज हो जायेगें और दिल्ली तथा देश के सामने इनकी कट्टर ईमानदारी की पोल खुल जायेगी |
गुरमीत सिंह कहते हैं कि शराब घोटाले से लेकर क्लास रूम निर्माण घोटाला, डीटीसी बस खरीद और रखरखाव अनुबंध घोटाला, शौचालय परिसर निर्माण घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, स्वास्थ्य के साथ-साथ केजरीवाल के नए सीएम आवास का निर्माण में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है। इन घोटालों में मुख्यमंत्री सहित इनके मंत्री और विधायक संलिप्त हैं।