पार्षद रेखा रानी को चूना लगाना चाहते थे शातिर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भजनपुरा वार्ड से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद के साथ उनकी सूज भूझ से हादसा होते -होते बच गया | रेखा रानी नेंइस बाबत पुलिस में शिकायत की है | रेखा रानी नें शिकायत की है शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे अपनी गाडी से मीटिंग के लिए वरुणालय जा रही थी। अगली सीट पर उनके पति बिजेन्द्र कुमार बैठे हुए थे, मै अपने बैग और फाइले लेकर कार की पिछली सीट पर बैठी थी और ड्राइवर कार चला रहा था। पुस्ता रोड पर उस्मानपुर दूसरा पुस्ता पार करते ही एक मोटरसाइकिल सवार ने कार के नजदीक आकर इशारा किया कि कार से ऑयल लीक हो रहा है। ड्राइवर ने कार साइड मे लगाकर देखा कि बोनट के आगे ऑयल नजर आ रहा है। तभी अचानक कार के अंदर हमारी आंखो मे तेज जलन होने लगी हम दोनो भी कार से बाहर निकल गए।
पीछे दो बाइकसवार भी रुक गए। जो शायद लूटपाट की फिराक मे थे। तब हमने उनकी तरफ ध्यान नही दिया। हमे लगा कार मे कुछ खराबी आ गई है। रेखा रानी नें लिखा है हमने बेटे को फोन करके घर से दूसरी गाडी मंगवाकर मीटिंग मे चले गए क्योकि मीटिंग के लिए देर हो रही थी। कार को चेक कराने के लिए सर्विस सेंटर भेज दिया। कार सर्विस वालो ने जांच के बाद बताया कि कार मे कोई खराबी नही है बल्कि ऑयल चलती कार मे बाहर से डाला गया है, ये तो लूटपाट वाले गिरोह की हरकत है।
दिन दहाड़े भीडभाड वाली रोड पर इस तरह की वारदात ने मन मे गंभीर डर पैदा कर दिया है। अक्सर मैं अकेले ही पार्टी की मीटिंग्स और जनता के बीच मेंजाती हूं। इस बात की भी जांच की जाए कि यह किसी विरोधी पार्टी या किसी अन्य व्यक्ति की मेरे खिलाफ कोई साज़िश तो नही है। मुझे डर है कि कही यहकिसी साजिश के तहत ना किया गया हो। इसलिए आपसे निवेदन है कि इस घटना की जांच कराकर अपराधियो पर सख्त कार्रवाई करे।