बड़े अंतराल से जीत दर्ज करेगें कन्हैया कुमार : हाजी जरीफ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : एक मजबूत और विजयी प्रत्याशी है कन्हैया कुमार, ऐसा कहना है कबीर नगर वार्ड से कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जरीफ का। उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर बात करते हुए हाजी जरीफ ने कहा की कन्हैया कुमार एक बहुत ही अच्छे प्रत्याशी है, युवा है और इस वजह से युवा वर्ग भी अबकी बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रति ज्यादा आकर्षित होगा। हाजी जरीफ ने आगे कहा की भाजपा के प्रत्याशी और दो बार के सांसद मनोज तिवारी ने अपने पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया।
हाजी जरीफ ने आगे कहा की जैसे ही कन्हैया कुमार उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में अपनी कुछ जनसभाएं करेंगे माहौल कन्हैया कुमार के पक्ष में बनना शुरू हो जाएगा। हाजी जरीफ ने आगे कहा की उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के लिए कन्हैया कुमार प्रत्याशी के रूप में नए जरूर है लेकिन कन्हैया कुमार किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की कन्हैया कुमार राष्ट्रीय स्तर का चेहरा है, उनकी छवि बिल्कुल साफ है एवं देश के पढ़े लिखे शिक्षित नेताओं में उनकी गिनती होती है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की यकीनन कांग्रेस की तरफ से उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से कन्हैया कुमार का नाम सुनते ही मनोज तिवारी और भाजपा की रातों को नींद उड़ गई होगी। हाजी जरीफ ने आगे कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है की कन्हैया कुमार उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतेंगे और भारी मतों से जीतेंगे।