वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में थाईलैंड की मुक्केबाज को हराकर विश्व चैंपियन बनीं निखत जरीन

0
207

भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप के फ्लाइवेट मे थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को हराकर विश्व चैंपियन बनीं। 52 किलो की केटेगरी के इस एकतरफा मुकाबले में निखत जरीन ने जिटपोंग जुटामस को 5-0 से मात दी। तेलंगाना की मुक्केबाज जरीन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाए रखा और फाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी को सर्वसम्मत फैसले में 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से हराया। इस जीत के साथ 2019 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं। छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं। भारत का चार साल में इस प्रतियोगिता में यह पहला स्वर्ण पदक है। पिछला स्वर्ण पदक मैरीकोम ने 2018 में जीता था। पच्चीस साल की जरीन ने दमदार मुक्के बरसाते हुए जुटामस पर दबदबा बनाया। जुटामस ने बेहतर शुरुआत की लेकिन जरीन ने जल्द ही वापसी करते हुए अपना पलड़ा भारी कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here