Doctor Javed Akhtar Murder Case: दिल्ली में डॉक्टर जावेद अख्तर की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने गोली चलाने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, हत्याकांड की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड अभी फरार है. घटना के संबंध में अवैध संबंध का पता चला है.
सूत्रों का कहना है कि मास्टरमाइंड की नर्स पत्नी से डॉक्टर जावेद अख्तर का अवैध संबंध था. नर्स की इकलौती बेटी नाबालिग आरोपी से प्यार करती थी. अवैध संबंध का पता चलने पर पति पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता था.
नर्स के पति ने डॉक्टर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. साजिश में पिता ने बेटी के नाबालिग प्रेमी को भी शामिल कर लिया. उसने डॉक्टर को हटाने के बदले बेटी से शादी कराने का वादा किया. प्यार में अंधे किशोर ने बुधवार की रात जैतपुर एक्सटेंशन स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टर की गोलीमार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी दोस्त के पैर की ड्रेसिंग कराने नीमा अस्पताल पहुंचा था. दोस्त की ड्रेसिंग के बाद डॉक्टर को केबिन में गोलीमार कर बाइक से फरार हो गया.
दिल्ली में डॉक्टर हत्याकांड का पर्दाफाश
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर परिवार के साथ जामा मस्जिद इलाके में रहते थे. परिवार में पत्नी और दो बेटी हैं. जावेद अख्तर जैतपुर एक्सटेंशन की खड्डा कॉलोनी स्थित तीन बेड वाले नीमा अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे. बुधवार की रात एक नर्स और सहायक के साथ अस्पताल में ड्यूटी पर थे. उसी दौरान रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर दो किशोर अस्पताल आए. उनमें से एक के पैर में चोट लगी थी. उसने नर्सिंग स्टाफ से ड्रेसिंग करवाई.
नाबालिग गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
इसी बीच आरोपी दवाई लेने की बात कहकर डॉक्टर जावेद अख्तर के केबिन में गए. केबिन में एक नाबालिग ने जावेद की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. शुरुआती जांच में डॉक्टर जावेद अख्तर का अस्पताल की नर्स के साथ सम्बन्ध होने की बात सामने आई.
नर्स पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी पति को थी. दोनों के बीच आये दिन झगड़ा हुआ करता था. पति ने डॉक्टर को ठिकाने लगाने के लिए साजिश रची. साजिश में बेटी के नाबालिग प्रेमी को भी शामिल कर लिया. पुलिस का मानना है कि नर्स के पति ने आरोपी को पैसों का भी लालच दिया था. सीसीटीवी फुटेज में किशोर डॉक्टर को गोली मारता हुआ साफ नजर आ रहा है. आरोपी ने जाफराबाद से पिस्टल लेने की बात पुलिस को बताई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.