घर पर लगाएंगे सोलर पैनल तो बिजली बिल आएगा जीरो, CM केजरीवाल का बड़ा एलान

0
69

घर पर लगाएंगे सोलर पैनल तो बिजली बिल आएगा जीरो, CM केजरीवाल का बड़ा एलान

दिल्ली सरकार ने 2016 में सोलर पॉलिसी लागू की थी और अब आठ साल के बाद नई पॉलिसी लागू की गई है. इसके तहत बिजली के बिल में बड़ी रियायत मिलने वाली है.

दिल्ली सरकार ने नई सोलर पॉलिसी (Solar Policy) लागू की है. इसे सोलर पॉलिसी 2024 नाम दिया गया है. इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पॉलिसी के बारे में जानकारी दी. सीएम केजरीवाल ने एलान किया कि राजधानी में जिनके घरों की छत पर सोलर पैनल लगे हुए हैं उनके बिजली के बिल जीरो आएंगे चाहे वह कितनी भी यूनिट खर्च करे और साथ ही हर महीने उन्हें सोलर पैनल से कमाने का भी मौका मिलेगा.

सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ”जब हमारी सरकार 2015 में बनी थी और उसके एक साल बाद 2016 में हमने सोलर पॉलिसी जारी की थी. जिसका नाम था सोलर पॉलिसी 2016, उस वक्त से लेकर अब तक यह देश की सबसे प्रोग्रेसिव सोलर पॉलिसी मानी गई है. एक तरह से इसने दिल्ली में सोलर पॉवर की बुनियादी रखी.”

दिल्ली में 1500 मेगावट क्षमता के लगे पैनल

दिल्ली के सीएम ने कहा, ” सोलर पॉलिसी 2016 के तहत जिन लोगों ने अपने घरों के ऊपर सोलर पैनल लगा रखे थे. आम लोगों ने 250 मेगावाट क्षमता के पैनल लगाए थे. इसके अलावा 1250 मेगावाट सोलर पावर डिस्कॉम ने बाहर से खरीदे हैं. इस तरह से दिल्ली में 1500 मेगावाट क्षमता के पैनल लगे थे. सोलर पैनल से एयर पल्यूशन कम होता है. हमने जो ईवी पॉलिसी बनाई थी और वह भी प्रोग्रेसिव पॉलिसी थी. दिल्ली को ईवी कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है.”

2024 की पॉलिसी में होगी यह खासियत

आगे बड़ी घोषणा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ”2024 की पॉलिसी की बड़ी खासियत है. हम 200 यूनिट बिजली फ्री देते हैं. 201 से 400 यूनिट में बिल आधा आता है. 400 से ऊपर वालों का पूरा बिला आता है. इस सोलर पॉलिसी के तहत जो सोलर पैनल लगाएंगे उनका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. 201 से 400 वालों का और 400 से ऊपर वालों का भी बिजली माफ हो जाएगा. दिल्ली के लोगों का बिल फ्री हो सकता है. चाहे कितना भी यूनिट इस्तेमाल करें. जो-जो अपने घर के ऊपर पैनल लगाएगा उसे हर महीने अलग से 700 से 900 रुपये कमाने का भी मौका मिलेगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here