जल संकट का समाधान नहीं कर सकती  सरकार तो दे इस्तीफा : मुकेश बंसल

0
7
जल संकट का समाधान नहीं कर सकती  सरकार तो दे इस्तीफा : मुकेश बंसल
जल संकट का समाधान नहीं कर सकती  सरकार तो दे इस्तीफा : मुकेश बंसल

जल संकट का समाधान नहीं कर सकती  सरकार तो दे इस्तीफा : मुकेश बंसल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे अरविंद केजरीवाल, जी हां भीषण गर्मी की वजह से पानी की किल्लत की समस्या से जूझ रही दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा इस समस्या का कोई हल न निकाल पाने पर  बात करते हुए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की  कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल ने। मुकेश बंसल ने  कहा की मुझे समझ नहीं आता की आम आदमी पार्टी अगर कुछ कर नहीं सकती, अगर आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के बस का कुछ है ही नहीं, अगर आम आदमी पार्टी को अपनी हर नाकामयाबी पर बहाने ही देने है, अगर आम आदमी पार्टी को अपनी हर विफलता पर दूसरों को ही दोष देना है तो फिर आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर बैठकर कर क्या रही है |

सिर्फ घोटाले, तो छोड़ दे आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता को, इस्तीफा दे दे आम आदमी पार्टी के जेल में बंद मुखिया अरविंद केजरीवाल और कह दे दिल्ली की जनता से की आम आदमी पार्टी के बस का कुछ नहीं है, आम आदमी पार्टी दिल्ली की सरकार चलाने में सक्षम नहीं है, आम आदमी पार्टी में दिल्ली की जनता की समस्याओं को हल करने की क्षमता नहीं है। मुकेश बंसल ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी ने अपनी हर नाकामयाबी पर सिर्फ एक ही बहाना
लगा रखा है की भाजपा मुझे कुछ करने नहीं देती, भाजपा मुझे काम करने से रोकती है। मुकेश बंसल ने  कहा की मैं आम आदमी पार्टी से यह सवाल पूछता हूं की देश के सर्वोच्च न्यायलय सुप्रीम कोर्ट से फटकार किसको पड़ी, आम आदमी पार्टी को, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पूछे गए पानी की किल्लत की समस्या पर सवालों का जवाब किसके पास नहीं था, आम आदमी पार्टी के पास और दोष यह लगाते है भाजपा पर। मुकेश बंसल ने आगे कहा की देश के सर्वोच्च
न्यायालय सुप्रीम कोर्ट से पड़ी आम आदमी पार्टी को फटकार, आम आदमी पार्टी की सरकार चलाने की अयोग्यता को दिखाता है।

मुकेश बंसल ने आगे कहा की सरकार चलाने में और दो सौ यूनिट बिजली फ्री करने में जमीन आसमान का अंतर है। मुकेश बंसल ने आगे कहा की मैं तो साफ साफ शब्दों में अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगता हूं क्योंकि अरविंद केजरीवाल को करना कुछ है नहीं, बात बात पर अपनी हर विफलता का ठीकरा इन्हें भाजपा पर ही फोड़ना है, खुद अरविंद केजरीवाल को घोटाले करने से फुर्सत नहीं है तो फिर क्यों दिल्ली की जनता को धोखे में रखना इसलिए दिल्ली में पानी की किल्लत की समस्या को हल न कर पाने के कारण, नीतियों के नाम पर करोड़ों रुपयों का घोटाला करने के कारण, अपने पूरे कार्यकाल में दिल्ली की जनता को सिर्फ धोखे में रखने के कारण अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here