हैदराबाद में एक दलित युवक बी नागराजू की सड़क पर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि 25 वर्षीय नागराजू को उसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और रिश्तेदारों ने मौत के घाट उतार दिया। ये सनसनीखेज वारदात बुधवार की है और घटना को तीन दिन बीत चुके हैं। अब उनकी पत्नी आशरीन सुल्ताना उर्फ पल्लवी पति की बातों को याद कर रही हैं। वह बताती हैं कि नागराजू ने उनसे कहा था कि वह ‘मरने के लिए तैयार’ है। यह ऑनर किलिंग का मामला माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सुल्ताना ने बताया कि उनके पति कहते थे कि वह उनके साथ ‘जिएंगे या मरेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘शादी के महीनों पहले से मैं उन्हें किसी और से शादी करने के लिए समझाने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से उसके जीवन पर कोई जोखिम हो। बाद में जब मेरे परिवार को हमारे बारे में पता लगा, तो जब वह काम पर था तो उन्होंने उसे मारने की धमकी दी।