आम जनता सरकार की नीतियों से हो चुकी है परेशान
-शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,राजधानी दिल्ली में सरकार की लापरवाही से जा रही है लोगों की जान, कही बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से, कही करंट लगने से, कही बिजली के तार के गिरने की वजह से तो कही बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने की वजह से और इन घटनाओं से दिल्ली का हर व्यक्ति दुखी है ऐसा कहना है भाजपा पश्चिमी जिले के सह प्रभारी गुरमीत सिंह सूरा का। गुरमीत सिंह ने कहा की बिना किसी राजनीतिक हित के एक इंसान होने के नाते मुझे बहुत दुख होता है यह देख कर की देश की राजधानी दिल्ली में लोगों की जान इतनी सस्ती हो गई है, बहुत दुख होता है यह देख कर की दिल्ली में लोगों की जान की कोई कीमत ही नहीं है। गुरमीत सिंह ने आगे कहा की उससे भी ज्यादा दुख यह देख कर होता है की जिस राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने बहुमत दे कर सत्ता पर बैठाया था वह आम आदमी पार्टी दिल्ली मेंहुए इन सभी हादसों पर शांत है। और अपनी गलतियों से सबक भी नहीं लेती | गुरमीत सिंह सूरा ने कहा कि मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं चुनाव जिताने के पीछे जनता का सिर्फ यह उद्देश्य होता है कि जिस राजनीतिक पार्टी को जनता ने बहुमत देकर राज्य की सत्ता पर बैठाया है वह पार्टी उस राज्य की बेहतरी के लिए काम करे, वह पार्टी उस राज्य की जनता की तरक्की के लिए काम करें लेकिन मुझे अभी तक यह बात समझ में नहीं आई है कि आम आदमी पार्टी किस उद्देश्य से दिल्ली की सत्ता पर बैठी हुई है? गुरमीत सिंह ने आगे कहा की अपने कार्यकाल में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए, दिल्ली की जनता के लिए एक भी विकास का काम नहीं किया उल्टा आम आदमी पार्टी ने अपने द्वारा किए गए घोटालों से, अपनी नाकामी से, अपने निकम्मेपन की वजह से दिल्ली को, दिल्ली की जनता को विनाश की तरफ धकेला है। गुरमीत सिंह सूरा ने आगे कहा कि भले ही आज आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर बैठी हुई है लेकिन दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने में ज्यादा समय नहीं है और यह बात मैं आपसे दावे से कह सकता हूं की आम आदमी पार्टी दोबारा दिल्ली की सत्ता पर नहीं बैठेगी, आम आदमी पार्टी दोबारा दिल्ली में चुनाव नहीं जीतेगी। क्यों? क्योंकि सत्ता पर बैठी किसी भी राजनीतिक पार्टी को यह अधिकार बिल्कुल नहीं है कि वह उस राज्य को, उस राज्य की जनता को विनाश की ओर लेकर जाए और आम आदमी पार्टी ने बिल्कुल ऐसा ही किया है। गुरमीत सिंह ने आगे कहा की दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से बहुत नाराज है, दिल्ली की जनता में अरविंद केजरीवाल के प्रति, उनके मंत्रियों के प्रति व आम आदमी पार्टी के प्रति बहुत रोष है और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करा के जनता अपने रोष का सबूत देगी।