G20 Summit 2023 : G20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी 2024 की अध्यक्षता

0
55
G20 Summit 2023 : G20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी 2024 की अध्यक्षता
G20 Summit 2023 : G20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी 2024 की अध्यक्षता

G20 Summit 2023 : G20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी 2024 की अध्यक्षता

नई दिल्ली में G20 समिट के तीसरे सेशन का समापन हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी। समापन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नयी वैश्विक संरचना’ में दुनिया की ‘नयी हकीकत’ को प्रतिबिंबित करने का आह्वान किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने कहा, जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उठा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here