French Open 2022: लगातार 35वीं जीत के साथ इगा स्वांतेक ने फाइनल में कोको गॉफ को हरा दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन

0
134
epa08734249 Iga Swiatek of Poland reacts after winning against Sofia Kenin of the USA in their women’s final match during the French Open tennis tournament at Roland ?Garros in Paris, France, 10 October 2020. EPA/JULIEN DE ROSA Dostawca: PAP/EPA.

विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी कोको गॉफ को एकतरफा मुकाबला में 6-1, 6-3 से हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन का महिला खिताब जीत लिया। नंबर एक खिलाड़ी स्वियातेक ने अपने लगातार 35वें मैच में जीत दर्ज की। इगा ने अमेरिका की 18 साल की गॉफ को सीधे सेटों में 6-1 और 6-3 से हराया और दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीतने में कामयाब रहीं। पोलैंड की खिलाड़ी ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए 35वां मुकाबला जीता और इसके साथ ही एक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। स्वांतेक ने महिला वर्ग में लगातार 35 मैच जीतने के वीनस विलियम्स की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। अमेरिकी दिग्गज ने साल 2000 में लगातार 35 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। अपना पहला ग्रैंड स्लेम फ़ाइनल खेल रही गॉफ खिताबी मुकाबले में स्वियातेक के सामने कोई खास चुनौती पेश नहीं कर सकीं और लगातार सेटों में हार गयीं। स्वांतेक ने जीत के साथ ही मौजूदा सत्र में अपना दबदबा कायम रखा और अपने रिकॉर्ड को 42-3 कर लिया। वह पिछले छह टूर्नामेंट जीत चुकी हैं और अब तक सिर्फ तीन मैच हारी हैं जबकि कुल 42 जीत हासिल कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here