महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों के बीच एबीपी न्यूज़ से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्सक्लूसिव बात की है. इस बातचीत में डिप्टी सीएम ने महाराष्ट्र के फ्यूचर सीएम के नाम को लेकर चर्चा पर जवाब दिया है.
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर उन्होंने कहा – हममें से किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी. यह हमारी उम्मीदों से परे है. डेढ़ घंटे बाद हम तीनों पार्टियां बैठकर तय करेंगी कि आगे की रणनीति क्या होगी.
उन्होंने कहा कि हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पार्टी कार्यालय जाएंगे. इसके बाद मैं नागपुर जाऊंगा.महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम का फैसला तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी.
महायुति की विधायक दल की बैठक कल होगी. 25 नवंबर को को BJP का विधायक दल का नेता चुना जाएगा और 26 नवंबर को सरकार बनाई जाएगी. BJP के ऑब्जर्वर कल मुंबई आएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी नीत महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. ताजा रुझानों में समाचार लिखे जाने तक बीजेपी नीत महायुति 217, कांग्रेस नीत एमवीए 58 और अन्य 13 सीटों पर आगे थे.
सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा के अनुसार मुंबई की 36 में से 22 सीटों पर महायुति, 10 पर एमवीए और 1 पर अन्य आगे है. वहीं पश्चिमी महाराष्ट्र की 58 में से 42 सीटों के रुझान आ चुके हैं. जिसमें से 34 पर महायुति, 4 पर एमवीए और 4 पर अन्य आगे हैं. इसके अलावा उत्तरी महाराष्टर में 47 में 36 सीट पर महायुति, 6 पर एमवीए और पांच पर अन्य आगे हैं.
ठाणे कोकण क्षेत्र की 39 सीटों में से 33 पर महायुति, 4 एमवीए, 2 पर अन्य , मराठवाड़ा की 46 में से 34 पर महायुति, 11 पर एमवीए और 1 पर अन्य आगे है. दूसरी ओर विदर्भ की 62 में से 47 पर महायुति, 14 पर एमवीए और 1 पर अन्य आगे है.