Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के रुझान सुबह 11 बजे जारी कर दिए हैं. अभी तक के रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे है. चुनाव आयोग की ओर से जारी रुझानों के मुताबिक जेएमएम 30, बीजेपी 25, कांग्रेस 13, आरजेडी 5, आजसू और जेएलकेएम 2-2 और 4 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे हैं.