पाकिस्तानी सीरियल में घुंघराले बालों वाली औरतों को बताया बदसूरत, ट्विटर पर मचा हंगामा

0
139
पाकिस्तानी सीरियल में घुंघराले बालों वाली औरतों को बताया बदसूरत, ट्विटर पर मचा हंगामा
पाकिस्तानी सीरियल में घुंघराले बालों वाली औरतों को बताया बदसूरत, ट्विटर पर मचा हंगामा

पाकिस्तानी सीरियल में घुंघराले बालों वाली औरतों को बताया बदसूरत, ट्विटर पर मचा हंगामा

 

पाकिस्तान के कई सीरियल की काफी चर्चा रही है। हालांकि कुछ सीरियल अपने कंटेंट को लेकर निशाने पर भी आए। इन दिनों ऐसा ही एक पाकिस्तानी सीरियल ‘मैं ऐसी क्यों हूं’ को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। पाकिस्तानी पत्रकार से लेकर सेलिब्रिटीज और यूजर्स ने इसकी आलोचना की है। इस सीरियल में घुंघराले बालों वाली महिला को बदसूरत और उसके लुक्स को लेकर कमेंट किया गया है।

सीरियल में नूर जफर खान और सईद जिबरान लीड कलाकार के तौर पर हैं

सीरियल में नूर जफर खान और सईद जिबरान लीड कलाकार के तौर पर हैं। सीरियल एक्सप्रेस टीवी पर प्रसारित हो रहा है जिसमें एक्टर सईद अपनी पत्नी यानी एक्ट्रेस नूर को घुंघराले बालों की वजह से बदसूरत बता रहे हैं। सीरियल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक्टर कह रहा है, ‘तुम्हारे बाल ओरिजनल हालत में तुम्हें बदसूरत बना देते हैं और मैं कभी किसी बदसूरत लड़की से शादी नहीं करना चाहता था। धोखा हुआ है मेरे साथ। ट्रैप किया है तुमने मुझसे अपनी बदसूरती छुपाकर। 6 साल से पछता रहा हूं मैं। और ऊपर से बदकिस्मती ये है कि मेरी बेटी ने भी तुमसे ये बाल इनहेरेंट कर ली है। तुम्हारी बदसूरती का अक्स उसमें भी मौजूद है। मैं एक बदसूरत बालों वाली लड़की का शौहर और एक ऐसी ही बेटी का बाप हूं। यह सोच-सोचकर मुझे कितनी तकलीफ होती है ये सोचा है तुम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here