चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है नरक चतुर्दशी को : पं.अशोक दीक्षित

0
60

चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है नरक चतुर्दशी को : पं.अशोक दीक्षित

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : 11 नवम्बर 2023 शनिवार को नरक चतुर्दशी, 12 नवम्बर, रविवार को नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग स्नान) । नरक चतुर्दशी के दिन चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है । यह बताते हुए धर्एमाचार्कय पं.अशोक दीक्षित कहते हैं चार मुख ( चार लौ ) वाला दीप जलाकर इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिये ” दत्तो दीपश्वचतुर्देश्यां नरकप्रीतये मया ।चतुर्वर्तिसमायुक्तः सर्वपापापनुत्तये ॥“ ( नरक चतुर्दशी के दिन नरक के अभिमानी देवता की प्रसन्नता के लिये तथा समस्त पापों के विनाश के लिये मै चार बत्तियों वाला चौमुखा दीप अर्पित करता हूँ।)

अशोक दीक्षित बताते हैं यद्यपि कार्तिक मास में तेल नहीं लगाना चाहिए, फिर भी नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। ‘सन्नतकुमार संहिता’ एवं धर्मसिन्धु ग्रन्थ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है। जो इस दिन सूर्योदय के बाद स्नान करता है उसके शुभ कर्मों का नाश हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here