गरीबों को मकान दिए बिना झुग्गियां तोड़ने का काम करती है भाजपा सरकार : नीलम चौधरी

0
27
गरीबों को मकान दिए बिना झुग्गियां तोड़ने का काम करती है भाजपा सरकार : नीलम चौधरी
गरीबों को मकान दिए बिना झुग्गियां तोड़ने का काम करती है भाजपा सरकार : नीलम चौधरी

गरीबों को मकान दिए बिना झुग्गियां तोड़ने का काम करती है भाजपा सरकार : नीलम चौधरी

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़  ) : खजूरी खास में डीडीए द्वारा लोगों के घरों को बिना नोटिस दिए ढहाना भाजपा सरकार की अमानवीय कार्यवाही है,  ये  परिवार खजूरी खास में कई  सालों से यहां रह रहे थे।  यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चौधरी कहती है यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रैट माइनर वकील हसन जिसने उत्तरकाशी में दर्जनों लोगों की जान बचाई थी उसे सम्मान देने की जगह केन्द्र सरकार के डीडीए विभाग द्वारा उनके मकान को तोड़ दिया।

नीलम चौधरी  ने कहा कि रैट माईनर  वकील हसन को केवल दवाब के कारण ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दूर क्षेत्र में दिया गया, जिसको उन्होंने नकार दिया है क्योंकि उनके बच्चे खजूरी खास में पढ़ाई कर रहे है व उनकी जीविका वहीं से चल रही है। इसलिए उनको उनके क्षेत्र में मकान दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कहा कि केवल एक रैट माईनर को मकान दिया गया है जबकि बाकी हजारों झुग्गी वासियों को पीएम आवास योजना के तहत मकान क्यों नहीं दिया जिनको डीडीए ने बिना वैकल्पिक स्थान दिए बेघर कर दिया। नीलम चौधरी कहती हैं  कि पिछले दोनो लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार में गरीबों को जहां झुग्गी वहीं मकान की योजना के तहत मकान देने का वादा किया था जिसको भाजपा की केन्द्र सरकार ने अभी तक नहीं
निभाया।

 

नीलम चौधरी ने कहा कि डीडीए की कार्यवाही के कारण वहां रहने वाले बच्चों के भविष्य पर प्रहार हुआ है क्योंकि इस समय परीक्षा का समय है और इनके बेघर होने से यह रोड़ पर आ गए है। उन्होंने कहा कि नरेला में जिन मकानों को बेसहारा लोगों को देने की बात सरकार कर रही है वो मकान भी कांग्रेस की सरकार के समय राजीव रत्न आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए थे। नीलम चौधरी  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है सरकार दिल्ली में जहां झुग्गी है वहीं उन्हें मकान बनाकर दे और उन्हें विस्थापित करने से पहले उनके रहेने की वैकल्पिक व्यवस्था करें। यह पहला मौका नही है जब डीडीए ने गरीब लोगों के घरों को ढहाया है इससे पहले भी निजामुद्दीन, बंगाली मार्केट, महरौली, बुराड़ी, केशव नगर, आजादपुर मंडी आदि में डीडीए ने भारी तोड़फोड़ करके लोगों के घरों को बर्बाद कर दिया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here