Baba Siddiqui Iftar Party: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों ने जमाया रंग, शाहरुख-सलमान भी आए नजर
कोरोना काल के बाद एक बार फिर बाबा सिद्दीकी अपनी वार्षिक इफ्तार पार्टी की वजह से चर्चा में हैं। बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने मुंबई के ताज होटल में अपनी वार्षिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड के सितारों ने चार-चांद लगा दिए। इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ टीवी जगत के भी कई सितारे नजर आए, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
बाबा सिद्दीकी की इस पार्टी में सलमान खान, सलीम खान और सोहेल खान भी नजर आए
बाबा सिद्दीकी की इस पार्टी में सलमान खान, सलीम खान और सोहेल खान भी नजर आए। पार्टी में सबसे पहले सलीम खान और सोहेल खान पहुंचे। उनके थोड़ी देर बाद ही सलमान खान ने अपनी धांसू एंट्री से सबको हैरान कर दिया। पार्टी में सलमान खान मस्ती मजाक के मूड में थे। इनके बाद पार्टी में संजय दत्त ने भी एंट्री की। संजय दत्त को देखकर सलमान भी काफी खुश हुए और दोनों ने खूब सारी बातें कीं। सलमान खान और संजय दत्त की तरह इस इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी पहुंचे। ऑल ब्लैक आउटफिट में शाहरुख खान काफी रॉयल वाइब्स दे रहे थे। शाहरुख खान ने ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे।
इस बीच SRK का एक वीडियो वायरल हो रहा है
इस बीच SRK का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में बाबा सिद्दीकी और शाहरुख खान को मीडिया के सामने से गुजरते हुए देखा जा सकता है लेकिन फिर अचानक बाबा रुक जाते हैं और शाहरुख खान को भी पुश करके मीडिया की तरफ पोज देने लगते हैं। शाहरुख खान को भी उसी जगह रुकना पड़ता है और मीडिया को पोज देने के बाद बाबा सिद्दीकी के साथ वह आगे बढ़ जाते हैं। शाहरुख खान ने जाने से पहले मीडिया को सलाम किया। हालांकि शाहरुख खान का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और कमेंट सेक्शन में लोग शाहरुख खान के मीडिया को इगनोर करने की वजहों के बारे में कयास लगा रहे हैं।
सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त के अलावा, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में और भी सितारों ने रंग जमाया। इस पार्टी में शहनाज गिल, शिल्पा शेट्टी, तमन्ना भाटिया, जय भानुशाली, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, क्रिस्टल डिसूजा, अहाना कुमरा, कृष्णा अभिषेक समेत कई हस्तियां शामिल हुईं।