अग्रवाल विकास मंच नें किया धार्मिक यात्रा का आयोजन : डॉ.आर.पी.गुप्ता

0
110

अग्रवाल विकास मंच नें किया धार्मिक यात्रा का आयोजन : डॉ.आर.पी.गुप्ता

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : अग्रवाल विकास मंच दिल्ली प्रदेश द्वारा अयोध्या चित्रकूट प्रयागराज काशी वाराणसी धार्मिक यात्रा का आयोजन 16 नवंबर से 21 नवम्बर तक किया | यात्रा में लगभग 21 परिवार जनों ने भाग लिया जो वरिष्ठ नागरिक हैं इनकी सुविधा के लिए ऐसी रूम लोकल साइट विजिटिंग आदि का प्रबंध किया गया यात्रा काफी सुगम रही सभी ने मंदिरों में दर्शन कर गंगा में स्नान आरती एवं नौका विहार कर आनंद लिया सबसे प्रमुख त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान करना रहा जो वरिष्ठ नागरिक को बड़ा मुश्किल होता है |

इसमें डॉक्टर आर पी गुप्ता डॉ रमेश वर्मा राम किशोर राम भाई अजय गुप्ता आर पी गर्ग के बंसल विनय गुप्ता प्रवीण सिंघल नरेश अग्रवाल सुभाष बंसल राकेश अग्रवाल हरी मोहन अग्रवाल विनोद कुमार अग्रवाल कैलाश शर्मा देवेंद्र कुमार रमेश कुमार गुप्ता आदि परिवानो ने भाग लिया | रास्ते में भजन संध्या आरती एवं मनोरंजन ज्ञान वर्धक करके सभी को अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला जिससे सभी ने एक परिवार के रूप में यात्रा की | यात्रा से पूर्व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी गण आए जिन्होंने यात्रा शुभकामना की तथा माला नाश्ता देकर सम्मान किया आचार्य राम चंद्रा दास तुलसी सेवा न्यास आदित्य महाराज जी आनंद स्वामी जी हनुमान भक्त परिवार से सीए कपिल दीवान चंद गोयल तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे जिनका
संस्था की तरफ से धन्यवाद दिया गया |

यात्रियो ने संस्था एवम आयोजको का धन्यवाद दिया और कहा ऐसी यात्राएं होनी चाहिए आर पी गुप्ता अध्यक्ष ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here