अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, पलटी तेज रफ्तार बस, 3 लोगों की मौत, 30 घायल

0
147
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, पलटी तेज रफ्तार बस, 3 लोगों की मौत, 30 घायल
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, पलटी तेज रफ्तार बस, 3 लोगों की मौत, 30 घायल

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, पलटी तेज रफ्तार बस, 3 लोगों की मौत, 30 घायल

 

गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां ओवरटेक करने के प्रयास में एक प्राइवे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कुल 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. यह घटना आज सुबह करीब 7.30 बजे की है. खबरों की मानें तो बस पर सवार यात्री दिल्ली से बस्ती और सिद्धार्थनगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित बस पलट गई और यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास मौजूद लोगों संग मिलकर राहत बचाव कार्य किया गया. यह हादसा अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है.

हादसे में तीन लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई है

हादसे में तीन लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई है. जबकि इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मरने वालो दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि एक की पहचान रमेश के रूप में हुई है जो सिद्धार्थनगर का रहने वाला है. वहीं दो मृतकों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here