नालंदा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित गुंजन सिंह के कार्यक्रम में मची भगदड़, पुलिस ने चटकाई लाठियां
नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह पहुंचे थे. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जिले के इस्लामपुर प्रखंड के इस्लामपुर बाजार में बुधवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) के अवसर पर भोजपुरी कलाकार (Bhojpuri Artist) गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान अनियंत्रित भीड़ होते देख पुलिस के द्वारा जमकर लाठियां चलाई गईं. बता दें कि यह कार्यक्रम इस्लामपुर बाजार में स्थानीय लोगों के द्वारा कराया गया था, जहां आस पास के गांव समेत भारी संख्या में लोग इस कार्यकम को देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ अत्यधिक थी. इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. इससे भगदड़ मच गई, जिसका वीडियो अब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
लाठीचार्ज के बाद भीड़ भीड़ तितर-बितर हो गई
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस के द्वारा लोगों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. कार्यक्रम में लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मच गई. इससे कई लोगों को चोटें भी आई हैं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता आरसीपी सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे, हालांकि लाठीचार्ज होने के समय में कोई भी नेता और जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद नहीं थे. कार्यक्रम शुरू होने से कुछ देर तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन अचानक कार्यक्रम के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जमकर लाठियां चटकाईं. लाठीचार्ज के बाद देखते ही देखते भीड़ तितर-बितर हो गई और लोग पंडाल से इधर उधर भागने लगे. हालांकि वीडियो में सुना जा रहा है कि आयोजक शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
कार्यक्रम में लाठीचार्ज की जानकारी नहीं है- डीएसपी
मिली जानकारी के अनुसार रात ढलते ही भीड़ पंडाल में ज्यादा हो गई थी. वहीं. इसको लेकर हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि लाठीचार्ज की जानकारी नहीं है. प्रोग्राम को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. लाठीचार्ज की यदि बात है तो पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया होगा, हालांकि ऐसी बात सामने नही आई है.