रनतारन ठाकरपुरा गांव में चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा चर्च में मूर्तियों की तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच बेअदबी की इस घटना को देखते हुए तरनतारन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। रात को तरनतारन के गांव टक्करपुरा में मास्क पहने 4 युवक चर्च में दाखिल हुए थे। चौकीदार के सिर पर पिस्टल तानकर उसके हाथ बांधे गए। इसके बाद चर्च को नुकसान पहुंचाया गया था। दो मूर्तियों को तोड़ दिया गया। पादरी की कार को आग लगा दी गई थी। चर्च में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई थी। घटना का पता चलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति हो गई थी, जिसके चलते SSP समेत भारी पुलिस फोर्स मौके इलाके में तैनात की गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कह चुके हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अब इस घटना का विरोध पूरे देश में हो रहा है और ईसाई समाज के लोगों में काफी रोष है। यह घटना सिखों की सर्वोच्च अस्थायी सीट के प्रमुख अकाल तख्त जत्थेदार द्वारा ईसाई मिशनरियों द्वारा जबरन धर्मांतरण के खिलाफ एक बयान जारी करने के बाद सामने आई है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा, तथाकथित ईसाई मिशनरी धोखे से सिखों का जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। पंजाब के सिखों और हिंदुओं को गुमराह किया जा रहा है और उनका धर्मांतरण किया जा रहा है। यह सब सरकार की नाक के नीचे हो रहा है।